म्यांमार में सैन्य जुंटा ने किया अस्पताल पर हवाई हमला, 31 की मौत, 70 घायल

0
76

नेपीडा। म्यांमार की सैन्य जुंटा ने गुरुवार को रखाइन स्टेट में बड़ा हमला किया है। म्यांमार सेना ने अस्पताल को निशाना बनाते हुए यह हवाई हमला किया। इस बमबारी में अस्पताल में मौजूद कम से कम 31 लोग मारे गए हैं। वहीं करीब 70 घायल हुए हैं। अराकान आर्मी के गढ़ कहे जाने वाले पश्चिमी रखाइन राज्य के म्राउक-यू शहर स्थित अस्पताल पर ये अटैक ऐसे समय हुआ है, जब जुंटा ने विद्रोहियों पर हमले तेज कर दिए हैं। जुंटा ने इस महीने शुरू होने वाले चुनावों से पहले अपनी सैन्य कार्रवाई तेज की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल कर्मी ने बताया कि स्थिति बहुत भयानक है। अभी तक 31 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। ये संख्या और भी बढ़ सकती है। मलबे से 70 घायल लोग निकाले गए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि रातभर अस्पताल पर बम बरसाए गए। जुंटा सेना ने हालिया दिनों में लगातार हवाई हमले किए हैं। पिछले हफ्ते म्यांमार की जुंटा सेना ने ऊपरी-मध्य क्षेत्र सगाइंग में एक चाय की दुकान पर हवाई हमला किया था। ये हमला तब किया गया था जब यहां काफी भीड़ थी। हमले में कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे।
म्यांमार की सेना ने 28 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा की है। सेना का कहना है कि यह कदम लड़ाई खत्म करने के लिए उठाया गया है। दूसरी ओर विद्रोही समूहों ने उन इलाकों में चुनाव रोकने की कसम खाई है, जिन पर उनका कब्जा है। सेना इन इलाकों को वापस पाने के लिए हवाई हमले कर रही है। बता दें म्यांमार में तीन साल से ज्यादा समय से गृहयुद्ध चल रहा है। 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद से ही देश में हिंसा जारी है। एक तरफ जुंटा कहा जाने वाला सैन्य शासन है तो दूसरी ओर विद्रोही गुट हैं। इस संघर्ष ने देश में बड़े पैमाने पर विस्थापन और मानवीय संकट पैदा किया है।

Previous articleपरेशान यात्रियों को 5,000 से 10,000 रुपये का मुआवजा…..10,000 रुपये तक के अतिरिक्त ट्रैवल वाउचर
Next articleRBI का बैंकों को सहारा: लोन वितरण में आएगी तेजी, 50,000 करोड़ की मदद
News Desk