फिल्म 'आदिपुरुष' थियेटर में लग चुकी है. फिल्म को लेकर जो उम्मीद थी उस पर मेकर्स खरे नहीं उतर सके. भगवान राम की कथा के साथ मेकर्स ने जो एक्सपेरिमेंट किया वो दर्शकों को जमा नहीं.
इसलिए दर्शक इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. दर्शकों ने फिल्म देख ऐसी कमियां निकाल डाली है, जिस पर शायद मेकर्स ध्यान ही नहीं दिया।
रिलीज़ से VFX को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था, लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म के वीएफएक्स फिल्म में चार चांद लगा देंगे, लेकिन असल में उसका उलट ही हुआ और दर्शकों को फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स बिल्कुल भी पसंद नही आए।
पहली गलती
दुनिया का बच्चा-बच्चा जानता है कि रावण की लंका सोने की थी. लेकिन ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में सोने की लंका को काले रंग का दिखाया गया। जिसके लिए दर्शकों ने मेकर्स को खूब खरी खोटी सुनाई गई।
दूसरी गलती
रावण सीता का हरण करके उसे पुष्पक विमान से लंका ले जाता है। लेकिन आदिपुरुष में रावण सीता मां को पुष्पक विमान नहीं बल्कि एक काले रंग के चमकागड़ की तरह के पक्षी की सवारी कराकर ले जाता है.
तीसरी गलती
फिल्म आदिपुरुष माता सीता की साड़ी को सफेद रंग के साथ दिखाया गया. जो लोगों की नाराजगी का दूसरा कारण बना।
चौथी गलती
फिल्म में भगवान राम के अनुज, लक्ष्मण की दाढ़ी और रावण के हेयरस्टाइल पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है.
पांचवी गलती
लंका पहुंचे तो सीता मां को प्रणाम करने की जगह वह सीने पर हाथ रखकर सलाम करते नजर आए.