6 भारतीय खिलाड़ी जिनका वर्ल्ड कप 2023 से कट सकता है पत्ता
Image: getty
वर्ल्ड कप में खेलने का सपना इस समय हर क्रिकेटर का होता है, लेकिन हम जिन 6 भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे उनके लिए वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल होगा।
Image: getty
दीपक हुडा काफी समय से टीम इंडिया को अपनी सेवा दे रहे है। लेकिन वह अब तक अपनी बैटिंग या बॉलिंग से प्रभावित करने में असफल रहे हैं।
image - getty
image - getty
दीपक हुडा
दीपक चहर इस समय भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक है दीपक ने भारत के लिए खेलते हुए 13 मैच में 16 विकेट भी झटके है, लेकिन हमेशा चोट के चलते बाहर रहने वाले दीपक के लिए वर्ल्ड कप 2023 में जगह पाना मुश्किल होगा।
image - getty
image - getty
दीपक चहर
भारत के लिए 100 से ज्यादा वनडे विकेट चटका चुके तेज गेंदबाज उमेश यादव का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन साधारण रहा है। उमेश भी वर्ल्ड कप 2023 की रेस में काफी पीछे नजर आते हैं।
image - getty
image - getty
उमेश यादव
भारत के बेहतरीन ओपनर में शामिल शिखर धवन काफी समय से टीम इंडिया में अपनी जगह खोज रहे हैं। लेकिन वह अपनी जगह नही बना पा रहे, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में लौटना धवन के लिए मुश्किल होगा।
image - getty
image - getty
शिखर धवन
ऋषभ पंत एक बेहतरीन विकेटकीपर और शानदार फिनिशर बल्लेबाज है लेकिन एक्सीडेंट के बाद उन्हें चोट से उभरने में अभी और समय लग सकता हैं। लिहाजा पंत का वर्ल्ड कप 2023 की टीम में लौटना लगभग असंभव लगता हैं।
image - getty
image - getty
ऋषभ पंत
टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट से भी जबरदस्त है इस खिलाड़ी के आंकड़े, 120 का है औसत