टमाटर की बढ़ती कीमतें देशभर में आम आदमी के लिए एक समस्या बन गई हैं,
हालांकि कई किसानों को इससे बड़ी फायदा हो रहा है। जुन्नार के किसान तुकाराम गायकर और उनके परिवार ने टमाटर उगाकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की है।
अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर उगाने वाले किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं।
तुकाराम गायकर ने 11 जुलाई को 9000 क्रेट टमाकर बेचकर 18 लाख की कमाई की।
यही हाल अन्य टमाटर उत्पादकों का भी है, जहां टमाटर की टोकरी का दाम 125 रुपये प्रति किलो से ऊपर है।
चंडीगढ़ में टमाटर की कीमत 350 रुपये प्रति किलो पहुंची है, जबकि अन्य शहरों में यह 200 रुपये प्रति किलो से ऊपर है।
पिछले तीन सालों में भी बारिश के समय टमाटर की कीमतें बढ़ती रही हैं।
सामान्य जनता को टमाटर की कीमतों का बोझ उठाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
9000 कैरेट टमाटर बेचकर ये किसान बना करोड़पति, दिन के कमाता है 18 लाख
Learn more