ट्रेन से हम सभी यात्रा करते हैं लेकिन हममें से बहुत कम लोग इन रेलवे स्टेशनों के बारे में जानते हैं जिनका नाम काफी अजीब है।
दीवाना
दीवाना नाम का ये स्टेशन हरियाणा में स्थित है।
सहेली
सहेली स्टेशन महाराष्ट्र के नागपुर में है।
साली
साली नाम का ये स्टेशन आपको राजस्थान में देखने को मिलेगा।
नाना
नाना स्टेशन भी राजस्थान में ही हैं।
बाप
जोधपुर के समीप बाप नाम का रेलवे स्टेशन हैं।
ओढनिया चाचा
ये मजेदार नाम वाला स्टेशन भी राजस्थान में ही है।
लौंडा जंक्शन
लौंडा जंक्शन कर्नाटक में हैं।
काला बकरा
पंजाब में मौजूद है ये काला बकरा नाम का स्टेशन।
बिल्ली
बिल्ली नाम का ये स्टेशन उत्तरप्रदेश है।