हाल ही में विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला।
इसी के साथ ही विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं।
image:getty
आइए देखते है इस लिस्ट में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
image:getty
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने 1989 से लेकर 2013 के बीच 664 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें 34357 रन और 100 विकेट उनके नाम दर्ज है।
image:getty
महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2004 से लेकर 2019 के दौरान 538 इंटरनेशनल मैच में शिरकत की है, जिसमे उनके नाम 17266 रन हैं।
image:getty
राहुल द्रविड़
मौजूद समय में भारत के कोच राहुल द्रविड़ 1996 से 2012 तक 509 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे, इस दौरान उन्होंने 2408 रन दर्ज हैं।
image:getty
विराट कोहली
2008 से लेकर अब तक 500 मैच में शिरकत कर चुके रन मशीन विराट कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25500 से भी ज्यादा रन दर्ज है।