एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय सीनियर मैन्स टीम घोषित कर दी है। 

भारत की ओर से एशियन गेम्स 2023 के लिए घोषित टीम की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड करेंगे।

ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल

टॉप ऑर्डर बैट्समैन राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह

मिडिल ऑर्डर बैट्समैन तिलक वर्मा और जीतेश शर्मा (विकेटकीपर) 

लोअर ऑर्डर बैट्समैन  प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और शिवम दुबे 

ऑलराउंडर वॉशिंटन सुंदर और शाहबाज अहमद 

बॉलिंग ऑर्डर  रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार

बॉलिंग ऑर्डर  शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

ये भी पढ़ें    एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत की खतरनाक टीम घोषित

image:bcci