दोस्तों ट्रेन में सफर करने के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम नहीं तो आपको भी हो सकती एक साल की जेल

Image: pinterest

यह काम करने वाले लोगों पर 124200 का जुर्माना भी लगाया है रेलवे ने

आखिर मामला क्या था और ट्रेन में कीस चीज से सावधानी रखनी है आइए जानते हैं दोस्तो जनवरी में दिल्ली मंडल के RPF टीम ने 510 लोगों को पकड़ा था

धारा 141 के तहत उन पर कार्रवाई भी किया गया उनमें से 242 व्यक्ति पर न्यायालय की ओर से 140200 का जुर्माना भी लगाया था।

ऐसे बीस फरवरी तक 273 मामला और दर्ज हुए जिसमें न्यायालय की ओर से 47300 रुपए का जुर्माना लगाया गया था

इसलिए आरपीएफ टीम को और तेजी से इस अभियान में लगा दिया गया।

अगर ट्रेन में बिना वजह कोई चैन पुलिंग करता है तो उसके ऊपर यह सब करवाई किया जाएगा।

अगर आप भी बिना वजह चैन पुलिंग करते है तो आप पर भी 1000 का जुर्माना लग सकता है।

White Line

ये भी पढ़ें    (टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये खिलाड़ी मचाएगा)

image:bcci